HEADLINES


More

बिजली कट और फ्लैक्चेशन से बेहाल है एनआईटी फरीदाबाद के निवासी

Posted by : pramod goyal on : Thursday 4 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  बिजली कट और फ्लैक्चेशन से बेहाल है एनआईटी फरीदाबाद के निवासी। लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। एनआईटी फरीदाबाद में तिकौना क्षेत्र में या तो बिजली रहती ही नहीं है और आती है तो इतनी अधिक फ्लैक्चेशन होती कि कोई भी बिजली उपकरण ठीक से काम नहीं कर पाता है। यहां तक कि रमनीक काम्पलैक्स में कई दुकानों व कार्यालयों के कम्प्यूटर एसी व फ्रिज आदि खराब भी हो चुके है। समस पर बिजली बिल भेज कर वूसली करने में अव्वल बिजली विभाग लोगों को पूरी और उपयुक्त बिजली ही उपलब्ध नहीं करा पाता है, तो बिल वूसले का भी क्या औचित्य है। बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली कर्मी न तो इस समस्या को ठीक करने आते है और न ही कोई सुनवाई करते है। अधिकारी भी एक दूसरे पर बात को टालकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेते है। विधानसभा चुनावों के समय भीषण गर्मी में बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों का यह रवैया लोगों को भाजपा सरकार के खिलाफ उकसाने का काम कर रहा है और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे है। यह चुप्पी उन्हे आने वाले चुनावों में मंहगी भी पड सकती है।

No comments :

Leave a Reply