HEADLINES


More

डी$सी$ कार्यालय के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज ना होने पर अधिवक्ता करेगें हडताल।

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। सैक्टर-12 में कोर्ट परिशर में वकालत करने वाले अधिवक्ता लघु सचिवालय में अपनी नकल लगाने के लिए डी$सी$ ऑफिस में गए और जब नकल का नम्बर मांगा तो डी$सी$ ऑफिस में सुनील कर्लक ने कहा कि मैं नम्बर नही दूंगा जिस पर अधिवक्ता ने कहा कि मैं सैक्टर-12 में ही वकालात करता हूं इस बात को सुन कर कर्लक सुनील गुस्से में आ गया और उसने अधिवक्ता के साथ बत्तमीजी व गालीगलोंच की और उनको जोर से घक्का मारा जिससे वो गिर गए और उनकी कमर में चोट आई और गिरे हुए में भी लात घूसे मारे और कहा बहुत देखे है तेरे जैसे जान से मार दूंगा इस घटना की जानकारी अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ताओ चैयरमैन कंवर दलपत सिंह, पूर्व प्रधान जे$पी$ आधाना, को दी, पूर्व बार कॉउसिल मनोनित सदस्य शिव दत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि 10 दिन बित जाने के बाद भी पुलिस ने दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की अगर अधिवक्ता के साथ इतनी बढी वारदात होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही हुआ तो आम जनता के साथ क्या होगा यह बात पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। अधिवक्ताओ ने एकत्रित हो कर एक दरखास्त डी$सी$ ऑफिस में व एक सैन्ट्रल थाने में दी। आठ दस दिन बित जाने के बाद भी पुलिस ने दोषी कर्लक के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की इससे गुस्साए सैकडो अधिवक्ताओ ने आज सैन्ट्रल थाने इन्चार्ज से मुलाकात की और तुरन्त दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। जिला बार एसोसिएसन के माहसचिव नरेन्द्र पारासर ने कहा कि अगर आज पुलिस ने दोषि के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया तो बार की हडताल की जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान एन$के$ गर्ग, सतबीर शर्मा, सतीश चौहान, रविन्द्र रावत, सूरज चंदीला, ललित बैसला, जय चन्द चंदीला, कृपाराम भूपेन्द्र पारासर, अजय पारासर, बिल्लू धनखड, चरन सिंह शर्मा धमेन्द्र शर्मा सतेन्द्र रावत मूविन खान दिनेश भाटी, कुलदीप जोशी, विजय यादव, हरदीप बिसोया, सुनील कुमार, नरेश कौशिक सैकडो अधिवक्ता मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply