HEADLINES


More

डॉ. राजीव गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday 8 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
करनाल. करनाल के सबसे बड़े अस्पताल अमृतधारा के संचालक डॉ. राजीव गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को सीआईएस-1 टीम ने रविवार तड़के 5 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के पौने 11 घंटे बाद ही करनाल-मेरठ रोड पर यूपी बॉर्डर से पकड़े गए। इनमें पवन नाम का मुख्य आरोपी डॉ. गुप्ता के अस्पताल में ही 10 साल तक डायलिसिस ऑपरेटर की नौकरी कर चुका है।
मूलरूप से करनाल के पाढा का रहने वाला पवन फिलहाल शहर की आरकेपुरम पार्ट-2 कॉलोनी में रहता है। उसने बताया कि किसी बात को लेकर मतभेद के कारण डॉक्टर ने उसे नौकरी से हटा दिया था। उसे शक था कि डॉक्टर की वजह से ही किसी दूसरी जगह भी नौकरी नहीं मिल रही है। इसलिए 2 साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर की हत्या की साजिश रची। एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से .32 बोर की एक अवैध देसी पिस्तौल और .32 बोर की एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की है। सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

No comments :

Leave a Reply