HEADLINES


More

भूमाफियाओं ने पूरे एन सी आर का दम घोटने की तैयारी कर ली है -

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 9 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद :  फरीदाबाद के भूमाफियाओं ने पूरे एन सी आर का दम घोटने की तैयारी कर ली है और फरीदाबाद प्रशासन मूक दर्शक बन कर देख रहा है ये आरोप लगाते हुए एडवोकेट एल एन पराशर ने कहा कि दिल्ली के इलाके में अरावली का अस्तित्व कई दशक पहले ही ल
गभग समाप्त हो चूका है और फरीदाबाद प्रशासन की लापरवाही के चलते फरीदाबाद में भी अरावली का अस्तित्व समाप्त हो सकता है. जिस प्रकार से अरावली में सुरजकुंड रोड और फरीदाबाद मंगर चौकी रोड पर अरावली में अवैध रूप से निर्माण और खनन हो रहा है.  इसको देख कर लगता है कि आने वाले समय में लोग अपने बच्चों को कहानियाँ  सुनाया करेंगे की यहां पर कभी हरे भरे पहाड़ हुआ करते थे जिसमे विभिन्न प्रकार की जड़ीबूटी पाई जाती थीं.  

एडवोकेट एल  एन  पराशर ने कहा कि जितनी तेजी से फरीदाबाद के इलाके में अरावली में निर्माण हो रहा है उसे देख कर लगता है जैसे फरीदाबाद के प्रशाशन ने अरावली के भूमाफियाओं के सामने घुटने टेक  दिए हैं जब की सुप्रीम कोर्ट के भी आदेश हैं कि अरावली में किसी भी प्रकार का खनन और निर्माण नहीं किया जा सकता। फिर भी अरावली में भूमाफिया लगातार खनन और निर्माण में दिन रात जुटा हुआ है. एडवोकेट एल एन पराशर का कहना है कि अपने जीवन काल में उन्होंने इस तरह कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ते हुए उन्होंने कभी भी नहीं देखी हैं इस बारे में उन्होंने जिला प्रशासन के अघिकारियों सहित सभी को वीडियों और फोटो उपलब्ध कराए हैं फिर भी इस पर फरीदाबाद के अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं और फरीदाबाद सहित पूरे एन सी आर के पर्यावरण का गला घोंट रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि अरावली एन सी आर के लिए एक मात्र स्वच्छ हवा और वातावरण का एक मात्र स्रोत है फिर भी फरीदाबाद के शासन - प्रशासन अरावली को बचाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहा है।

No comments :

Leave a Reply