HEADLINES


More

चारों तरफ लगे गंदगी के ढेर दे रहे है बिमारियों को न्योता, प्रशासन व जनप्रतिनिधि है चुप्प

Posted by : pramod goyal on : Monday 8 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  नगर निगम के निक्कमेपन के कारण फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में चारों ओर गंदगी के ढेर लग गए है। जिनसे बिमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधी तक सब आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे और किसी महामारी का इंतजार कर रहे है। काफी दिनों से कूढे का उठान न होने के कारण बल्लभगढ़ के मलेरना रोड, शहर में अग्रवाल स्कूल के पास और तिगांव रोड व सिटी पार्क के पास तथा फरीदाबाद में भी सभी जगह कूढे के अम्बार लगने शुरू हो गए है। एक तो भीषण गर्मी और उपर से बरसाती मौसम में इनसे उठने वाली गंध ने न केवल लोगों का जीवन नरकीय बना दिया है, बल्कि मच्छरों के पैदा होने से बिमारियों भी फैलनी शुरू हो गई है। निगम प्रशासन जब से कूढा उठाने का ठेका इकों ग्रीन कम्पनी को दिया तभी से यह समस्या और बढ़ गई है। एक तो सफाई समय पर नहीं हो रही है और उपर से कर्मियों की हड़ताल के चलते समस्या और भी गंभीर हो गई है। सरकार व सत्ताधारी दल के मंत्री फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करते हुए नहीं थकते है, लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि फरीदाबाद नरक सिटी अवश्य बनता जा रहा है।


No comments :

Leave a Reply