HEADLINES


More

रेगुलराइजेशन बिल पारित कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग

Posted by : pramod goyal on : Saturday 13 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,13 जुलाई। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने सरकार से आगामी विधानसभा सत्र में रेगुलराइ
जेशन बिल पारित कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को आगाह किया कि 15 अगस्त तक चुनाव घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए वादों को लागू करने, अनुबंध कर्मियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन व एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम को बहाल करने और एचआरए में जनवरी,2016 से बढ़ोतरी करने आदि मांगों का समाधान नहीं किया तो कर्मचारी आन्दोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे। जिसकी धोषणा 16 से 18 अगस्त तक पंचकूला में होने वाले राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में की जाएगी। उन्होंने यह चेतावनी शनिवार को सेक्टर 7 स्थित जिला कार्यालय में आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के एनआईटी व ओल्ड फरीदाबाद यूनिटों के आयोजित संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। सम्मेलन की अध्यक्षता एनआईटी यूनिट के प्रधान भूप सिंह व ओल्ड फरीदाबाद यूनिट के प्रधान कर्मचंद नागर ने की। सम्मेलन में आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के उप प्रधान सतपाल नरवत, केन्द्रीय कमेटी के सदस्य शब्बीर अहमद,सर्कल सचिव अशोक कुमार, यूनिट सचिव करतार सिंह व गिरीशचंद्र आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply