HEADLINES


More

पानी की सप्लाई न होने से गुस्साये लोगों ने किया निगम कार्यालय पर हंगामा

Posted by : pramod goyal on : Friday 26 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।
 नगर निगम के बार्ड नम्बर 37 के सैंकडों परिवारों ने पानी की सप्लाई बंद होने की समस्या को लेकर नगर निगम बल्लभगढ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, जहां गुस्साये लोगों को देख निगम कर्मचारी अपने कार्यालय को छोड कर ही भाग निकले, प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर गया जिसे पानी पिलाकर होश में लाया गया, चावला कालोनी में पिछले 15 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई बंद पडी है लोगों का आरोप है स्थानीय विधायक उनके हिस्से का पानी और दूसरे क्षे़त्रों में सप्लाई कर रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके पानी की समस्या नहीं सुलझी तो निगम कार्यालय पर तोडफोड कर देंगे।
 देश के कुछ प्रांतों में लोग बारिस के पानी से परेशान है तो फरीदाबाद में लोग पानी ने मिलने से परेशान हैं, पानी की सप्लाई बंद होने से परेशान नगर निगम बार्ड नम्बर 37 चावला कालोनी के सैंकडों लोगों ने निगम कार्यालय बल्लभगढ में हमला बोल दिया और जमकर प्रदर्शन किया, भारी लोगों की भीड और उनके गुस्से को देख अधिकारी अपने कार्यालय छोडकर भाग निकले, तो वहीं इस प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर गया, जिसे बाद में पानी पिलाकर होश में लाया गया।
बुजुर्ग की माने तो उनके घर में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है बिना पानी के वह शौचालय तक नहीं जा पा रहे हैं और रात-रातभर जागकर उन्हें पानी का इंतजार करना पड रहा है। 

No comments :

Leave a Reply