HEADLINES


More

2 जुलाई को है साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण

Posted by : pramod goyal on : Monday 1 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्‍ली: Total Solar Eclipse/Surya Grahan 2019: साल 2019 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) और तीसरा ग्रहण (Grahan) 2 जुलाई को है. इस दिन सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा, जिसके चलते सूर्य पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाएगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण केवल कुछ ही जगहों पर दिखाई देगा. भारत में सूर्य ग्रहणके समय रात होगी इसलिए यहां इसका कोई असर नहीं होगा. हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ अमावस्‍या (Ashadha Amavasya) को सूर्य ग्रहण होगा. इस दिन भौमवती अमावस्‍या है (Bhaumvati Amavasya).आपको बता दें कि यह साल 2019 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) है, जबकि इससे पहले 6 जनवरी को आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) हुआ था. इसके बाद अब 16 जुलाई को आंशिक चंद्र ग्रहण ( Partial Lunar Eclipse) होगा. फिर 2019 का आखिरी ग्रहण और तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को होगा, जिसे भारत में देखा जा सकेगा.  26 दिसंबर को वलयकार (Annular Solar Eclipse) सूर्य ग्रहण होगा

No comments :

Leave a Reply