HEADLINES


More

महिला अधिवक्ता के घर पर रात 12:30 बजे किया लोगो ने हमला

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 24 July 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जिला न्यायालय में वकालत करने वाली रानी छौंकर के घर पर लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगो ने तकरीबन रात 12:30 बजे हमला कर दिया जिसमें हमलावरो ने घर में खडी गाडी को तोड दिया, मैन गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया और बहार लगी टयूब लाईटो को लाढी डंडो से फोड दिया और घर के अन्दर लगे वॉसरूम के तरवाजे व टाईलो को पथ्थरो से तोड दिया अधिवक्ता के परिवार वालो को गम्भीर चोटे आई इस घटना की जानकारी जब जिला बार एसोसिएसन के माहसचिव नरेन्द्र पारासर सिनियर उप प्रधान निरज सचदेवा को दी गईघ्तो जिस पर एक बैठक की गईघ्जिसमें दोषियो को तुरन्त गिरफतार किये जाने की मांग की गई, गिरफतार ना किये जाने पर हडताल की जाएगी। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि बार कांउसिल ऑफ इन्डिया को वकीलो के संरक्षण के लिए प्रस्ताविक विधेयक केन्द्र सरकार को ड्राफट भेज देना चाहिए। वकीलो पर हमला करने वालो को 7 साल तक की सजा देने और 5 लाख रूपये जुर्माने का प्रस्ताव होना चाहिए। जिला बार एसोसिएसन के पूर्व प्रधान जे$पी$ अधाना ने कहा कि अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। दोषियो ने अधिवक्ता के घर पर घुस की अभद्र व्यवाहार किया और गन्दे गन्दे शब्दो का प्रयोग किया। दोषियो ने कहा कि हम से पंगा लेना भारी पडेगा तुम्हे जाति सुचक केस में फसवा देगे। अधिवक्ताओ ने मांग की है कि दोषियो को तुरन्त गिरफतार किया जाए और भविष्य में किसी भी अधिवक्ता के साथ ऐसी घटना न हो इस मौके पर जिला बार एसोसिएसन के पूर्व प्रधान एन के गर्ग वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप प्रमार, सुन्दर पाहिल सतबीर शर्मा अनिल पारासर सरदार नरेन्द्र रविन्द्र रावत ललित बैसला प्रेम भारद्वाज विजय यादव पवन कौशिक कुलदीप जोशी मनोज कुमार समिम खान प्रहलाद शर्माइा्रीलम राय अर्चना अग्रवाल संगीता भाटि संगीता रावत मंजला अरोडा आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply