HEADLINES


More

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंध प्राधिकरण के तत्वाधान में माॅक ड्रिल का अवलोकन किया

Posted by : pramod goyal on : Friday 28 June 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 28 जून- हरियाणा के मुख्यमं़त्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं न आए तो ही अच्छा है, परंतु प्रकृति के आगे
किसी का बस नहीं चलता। भूकंप जैसी त्रासदी में तो स्थिति और भी भयंकर होती है। एक और जहां जान-माल का नुकसान होता है वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे रेल, सड़क या अन्य को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए समयपूर्व लोगों को सचेत और सरकारी तंत्र को हर पल तैयार रहना चाहिए। 
मुख्यमंत्री आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के भूकंप संभावित जोन में पड़ने वाले हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर व सोनीपत जिलों में भूकंप आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के तत्वाधान में एकसाथ आयोजित माॅक ड्रिल का फरीदाबाद के लघु सचिवालय से अवलोकन कर रहे थे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर की जाने वाली माॅक ड्रिल का मूल उद्देश्य यही है कि आपदा के समय हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए केवल प्रशासनिक तंत्र ही चैकन्ना न रहे बल्कि आमजन भी इस बारे में जागरुक रहे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों से जुड़े सभी प्रतिनिधि माॅक ड्रिल के माध्यम से आपदा के समय किए जाने वाले बचाव कार्य में अधिक निपुणता भी हासिल करते हैं। उन्होंने मौके पर आपदा से बचाव से संबंधित विभिन्न तकनीकि पहलुओं पर भी चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि जिस उद्देश्य के साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया है वह परिपूर्ण होगा और किसी भी प्राकृतिक आपदा में कुशलता के साथ बचाव कार्यों को पूरा किया जा सकेगा। 

No comments :

Leave a Reply