HEADLINES


More

कर्मचारियों ने सूरजकुंड पर्यटन केन्द्र पर जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 29 June 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 29 जून: हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के बैनर तले पर्यटन निगम कर्मचारियों ने गेहूं खरीदने के लिए ब्याज रहित कर्ज और सातवें वेतन आयोग के 27 महीने का एरियर न मिलने के खिलाफ शनिवार को सूरजकुंड पर्यटन केन्द्र पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता होटल राजहंस इकाई के प्रधान मुरारीलाल ने की एवं संचालन सचिव ठाकुर सिंह पंवार ने किया। इस प्रदर्शन में हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री युद्धवीर सिंह खत्री, उपमहासचिव सुभाष देशवाल, उपप्रधान दिगम्बर डागर, संगठन सचिव टीकाराम शर्मा, कार्यालय सचिव विरेन्द्र शर्मा के अलावा होटल राजहंस, हरमिटेज हटस, सनबर्ड, लेकव्यू हटस के कर्मचारियों ने भागीदारी
की।
हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों के कर्मचारियों को सरकार के परिपत्र अनुसार 18 हजार रुपए ब्याज रहित कर्ज गेहूं खरीदने के लिए दे दिए गए हैं, लेकिन टूरिज्म निगम के कर्मचारियों को अभी तक यह राशि नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं 27 महीने का सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का 65 प्रतिशत एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री व उपमहासचिव सुभाष देशवाल ने बताया कि फरवरी माह में आयोजित क्राफ्ट मेले में निगम के प्रबंध निदेशक ने शीघ्र इसका भुगतान करने का आश्वासन दिया था, मगर वह कोरा आश्वासन ही रहा। उन्होंने बताया कि ग्रुप डी के कर्मचारी गेहूं खरीदने का लोन न मिलने के कारण गेहूं नहीं खरीद पा रहे हैं। क्योंकि बडख़ल लेक और राजहंस होटल के कर्मचारियों को दो माह से वेतन तक नहीं मिला है। संघ के उपप्रधान दिगम्बर डागर व संगठन सचिव टीकाराम शर्मा ने आरोप लगाया कि निगम प्रबंधक क्राफ्ट मेले जैसे आयोजनों में अफसरशाही को खुश करने के लिए अनाप-शनाप खर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पिंजौर में आम मेला लगाकर लाखों खर्च करने की योजना है। दूसरी तरफ कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र एरियर और ऋण का भुगतान नहीं हुआ, तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।



No comments :

Leave a Reply