HEADLINES


More

रहागिरी प्रोग्राम में लोगों ने जमकर की मस्ती

Posted by : pramod goyal on : Monday 17 June 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद।  पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन फरीदाबाद तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं जनता के सहयोग से हुड्डा पार्क सेक्टर 2 बल्लभगढ़ में राहगीरी प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री मूलचंद शर्मा
एमएलए बल्लभगढ़, श्री महेंद्र वर्मा एसीपी बल्लभगढ़, श्री त्रिलोक चंद एसडीएम बल्लभगढ़, शिरकत करते नजर आए।
रहागिरी में मौजूद श्री महेंद्र वर्मा एसीपी बल्लभगढ़ एवं एसडीम बल्लभगढ़ श्री त्रिलोक चंद ने मुख्य अतिथि श्री मूलचंद शर्मा को गुलदस्ता देकर रहागिरी प्रोग्राम मे स्वागत किया इस बार रहागिरी की थीम फादर्स डे एवं योगा डे रहा।
पतंजलि योग संस्थान से आए आचार्य मास्टर तेजपाल एवं उनकी टीम ने योग करा कर राहगीरी प्रोग्राम की शुरुआत की। ब्रह्माकुमारी संस्थान से आई बहन पूनम एवं सुधा ने रहागिरी मे मौजूद सभी लोगों का मेडिटेशन करा कर डिप्रेशन एवं तनाव से छुटकारा पाने का तरीका बताया। मुख्य अतिथि एवं एसडीएम और एसीपी ने कार्यक्रम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम बोर्ड, आदि खेलों में भी हाथ आजमाएं। राहगीरी प्रोग्राम में आए फिट एंड फन अकैडमी के छोटे बच्चों ने थीम से मिलते हुए गानों पर डांस कर मौजूद सभी लोगों का मनोरंजन किया। रहागिरी प्रोग्राम में मौजूद सुप्रिया ढांडा ने बड़े ही अच्छे तरीके से कन्या भ्रूण हत्या पर कविता पेश कर समाज मे पनप रही बुराइयों के प्रति संदेश दिया।
इस बीच पुलिस बैंड ने धुन बजाकर लोगों का मनोरंजन किया, स्केटिंग टीम के छोटे-छोटे बच्चों ने पुलिस बैंड की धुन पर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। रहागिरी प्रोग्राम में मोंटी शर्मा ने हरियाणवी गानों पर जमकर डांस किया इस बीच दुर्गा शक्ति टीम एवं पुलिस ने भी ठुमके लगाए।


No comments :

Leave a Reply