HEADLINES


More

शिवसेना ने भी ईवीएम पर उठाए सवाल

Posted by : pramod goyal on : Friday 28 June 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली. एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने भी अब ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि यह कैसे हो जाता है कि मतदान मशीनें दो-दो घंटे खराब हो रहती हैं, वोटर कतार में लगे रहते हैं और चुनाव आयोग कह देता है कि इस तरह की शिकायतें नहीं मिली हैं।
राज्यसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान संजय राउत ने कड़े तेवर के साथ ईवीएम पर अपनी बात रखी। ईवीएम के बारे में सूचना प्राैद्याेगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के जवाब पर राउत ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि खुद का सामर्थ्य न होने पर ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं। फिर भी मेरा प्रश्न है कि मतदान के सभी चरणों में लंबी-लंबी कतारें लगी होती हैं और मशीन अचानक बंद हो जाती हैं।
नई मशीन आने में दो-दो घंटे लग जाते हैं। चुनाव आयोग कह देता है कि इस तरह की कोई शिकायत ही नहीं मिली है। इस पर सरकार की ओर से रविशंकर प्रसाद ने सफाई दी कि चुनाव आयोग ने यह कहा है कि ईवीएम में कोई मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट नहीं है, आप जो सवाल उठा रहे हैं, वह मशीनों के ऑपेरशन से जुड़ा है।

No comments :

Leave a Reply