HEADLINES


More

मरणोपरांत देह-अंग दान कर चुके दानियों के परिवारों का सम्मान

Posted by : pramod goyal on : Sunday 30 June 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। दधीचि देह दान समिति की फरीदाबाद इकाई के तत्वावधान में देहदानियों का 39वां उत्सव आज रविवार 30 जून को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। के एल मेहता दयानंद महिला कॉलेज में होने वाले इस उत्सव में जहां मानवता के लिए मरणोपरांत देह-अंग दान कर चुके दानियों के परिवारों का सम्मान एवं देह-अंग दान का संकल्प करने वालों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए और साथ साथ 150 से भी अधिक महानुभाव ने देह-अंग- नेत्र दान करने का संकल्प लिया। फरीदाबाद इकाई  संयोजक राजीव गोयल ने प्रमुख अतिथि व समाजसेवी अरुण बजाज का सम्मान किया जबकि हर्ष मल्होत्रा और विकास भाटिया ने अध्यक्षता की। ईएसआई मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष डॉ अजय नेने ने देहदान की महत्वता व आवश्यकता पर प्रकाश डाला। बरह्मकुमारीस से पूनम बहन ने राजयोग के बारे में सभी को जागरूक और शिक्षित किया| स्वागत अध्यक्ष आनंद मेहता ने भी सभी को प्रेरित किया| खास बात यह रही कि मानवता को समर्पित एसीपी राजेश चेची, निर्मला चेची और दीपांशु चेची तीनों ने एक ही परिवार से देहदान का संकल्प लि
या|

No comments :

Leave a Reply