HEADLINES


More

बिहार में दो दिन में लू की वजह से 143 से ज्यादा मौतें

Posted by : pramod goyal on : Monday 17 June 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
पटना. बिहार में गर्मी का कहर जारी है। दो दिन में लू की वजह से 143 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, इनमें रविवार को 77 और शनिवार को 66 मौतें शामिल हैं। औरंगाबाद जिले में दूसरे दिन रविवार को  33 लोगों की जान गई। सबसे ज्यादा 17 मौतें औरंगाबाद सदर अस्पताल में हुई। वहीं, नवादा में 12, पटना में 11, गया में 9, बक्सर में सात और आरा में पांच की लू की वजह से जान चली गई।
रविवार को प्रदेश में पटना सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा, जो शनिवार के मुकाबले 0.8 डिग्री से कम है। वहीं, गया का अधिकतम तापमान 44.4, भागलपुर का 41, मुजफ्फरपुर का 42.6 डिग्री रहा। रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने औरंगाबाद, नवादा और गया का दौरा किया। अस्पतालों में एसी और पंखा के साथ कूलर लगाने के आदेश दिए गए। इन जिलों में दिन भर लू के थपेड़ों से बेहाल मरीज शरीर में जलन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचते रहे।

No comments :

Leave a Reply