HEADLINES


More

पर्वतारोहण में विश्व कीर्तिमान बनाने पर विपुल गोयल ने मुंह मीठा करा कर दी बधाई

Posted by : pramod goyal on : Friday 19 April 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


फरीदाबाद। हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर नरेंद्र सिंह का मुंह मीठा करा कर उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी...पर्वतारोही नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर श्री गोयल को दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी आकंकागोहा की दुर्लभ तस्वीर भेट की...श्री गोयल ने कहा कि युवाओं को इनसे नसीहत लेनी चाहिए कि जब इंसान कुछ ठान लेता है तो बड़े से बड़ा पहाड़ भी उसके सामने बौना साबित होता है...उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह ने पर्वतारोहण में जो मुकाम हासिल किया है वो हम सब के लिए गर्व की बात है...आपको बतादें कि 2 मार्च की शाम का वक्त गवाह बना इस महान उपलब्धि का और इसी के साथ नरेंद्र सिंह के नाम पाँच महाद्वीपों में स्थित पर्वतों की चोटियों पर तिरंगा लहराने का रिकार्ड भी दर्ज हो गया। नरेंद्र सिंह ने अपनी इस उपलब्धि को पुलवामा के शहीदो के नाम समर्पित किया है...। यह अभियान 19 फ़रवरी से 10 मार्च तक चला । नरेंद्र सिंह के साथ दुनियाभर से कुल आठ पर्वतारोही इस अभियान में शामिल हुए थे, यह अभियान आकंकागोहा नेशनल पार्क से शुरू होकर कौन-फुंसियां से प्लाजा दा मुलाज बेस कैम्प पहुँचा । बेहद ठंड व तेज़ हवाओं ने अभियान को मुश्किल व जोखिम भरा बना दिया था लेकिन नरेंद्र सिंह हिम्मत नहीं हारे इस अभियान को महज 2 पर्वतारोही ही पूरा कर पाए...इसके माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया गया है। श्री गोयल ने युवा पर्वतारोही नरेंद्र सिंह को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री जीतेंद्र चौधरी ने भी नरेन्द्र सिंह को माला पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

No comments :

Leave a Reply