HEADLINES


More

7 कर वसूली कैम्पों में 54 लाख रुपये राजस्व की वसूली

Posted by : pramod goyal on : Saturday 16 February 2019 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 16 फरवरी।  फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त अनिता यादव के निर्देशानुसार निगम के द्वारा आज अवकाश के दिन आयोजित किए गये 7 कर वसूली कैम्पों में 54 लाख रुपये राजस्व की वसूली की।  निगम के एन0आई0टी0 जोन प्रथम के क्षेत्र एन.एच.-1 सी ब्लाक स्थित शिव मंदिर में आयोजित किये गये कैंप में 1663877 रुपये, एन0आई0टी0 द्वितीय के क्षेत्र शिव दुर्गा विहार कालोनी के कैंप में 1297806 रुपये, एन0आई0टी0 जोन तृतीय के द्वारा जवाहर कालोनी स्थित सनातन धर्म मन्दिर में लगाए गए कैंप में 2
05643 रूपये, इसी जोन के द्वारा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 23ए में लगाए गए कैंप में 289315 रूपये,  फरीदाबाद ओल्ड जोन द्वितीय के क्षेत्र सूर्या विहार के कैंप में 921429 रुपये, बल्लबगढ़ प्रथम जोन के क्षेत्र आदर्श नगर स्थित श्याम मंदिर के कैंप में 592107 रुपये और बल्लबगढ़ जोन द्वितीय के क्षेत्र  भाटिया कालोनी स्थित एम.डी. पब्लिक स्कूल के कैंप में 412692 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई ।
          निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले कैंप 23 फरवरी को लगाए जायेंगे।  उन्होंने बताया कि जो  सम्पत्ति कर बकायादार अपनी सम्पत्ति कर की पूरी बकाया राशि जमा कर रहे हैं, उन्हें वर्ष  2010-11 से लेकर 31.03.2018 तक के बकाया सम्पत्ति कर पर हरियाणा सरकार की ब्याज माफी योजना के तहत 100 प्रतिशत ब्याज की छूट दी जा रही है  और  कैशलेस तरीके से कर अदा करने वाले करदाताओं को एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी जा रही है और सरकार की यह  ब्याज माफी की यह योजना 28 फरवरी तक लागू रहेगी।
          उन्होंने बताया कि निग्मायुक्त ने बकाया करों की वसूली के लिए हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत कड़े कदम उठाने के आदेश काराधान विभाग को दिए हैं और काराधान विभाग के लिपिक से लेकर संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को इस अभियान में सक्रिय होने के लिए कहा गया ह,ै जिससे कि निगम की आर्थिक स्थिति टीक हो सकें और शहरवासियों को अधिकाधिक मूलभूत सुविधाएं और अधिक बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाई जा सकें।

No comments :

Leave a Reply