HEADLINES


More

छुपकर RSS का एजेंडा लागू कर रही थी सरकार - उपेंद्र कुशवाहा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 11 December 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा  (Upendra Kushwaha) ने एनडीए (NDA) से अलग होने के बाद कहा कि केंद्र सरकार छुप-छुपकर आरएसएस का एजेंडा चला रही थी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारी पार्टी को बर्बाद करने में तुले थे. कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सामाजिक न्याय के मामले में नाकाम रही. हमने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए काम किया, लेकिन सरकार ने कभी भी सामाजिक न्याय के लिए काम नहीं किया. सरकार ने आरएसएस एजेंडा लागू करने का प्रयास किया और छुप-छुपकर इसे लागू किया. मेरा एनडीए में कटू अनुभव रहा है.

नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है, राज्य में कानून व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था सब खस्ता हालात में है. राज्य सरकार हर जगह फिसड्डी साबित हुई है. नीतीश कुमार का एजेंडा था कि मेरी पार्टी को जितना जल्दी हो सके, उसे खत्म किया जाए. हद तो तब हो गई जब पिछले चुनाव में हमें तीन सीटें मिली थी, लेकिन इस बार उससे भी कम देने का प्रयास किया गया. हमने कहा कि जितनी पिछली बार दी थी, उतनी सीटें दे दी दीजिए. लेकिन हमारी बातें नहीं मानी गई. इसके बाद अगर हम कम सीटों पर लड़ते तो हमारी ताकत और कम हो जाती. सामाजिक न्याय की लड़ाई कमजोर हो जाती तो हमने स्वीकार करने से मना कर दिया.

No comments :

Leave a Reply