HEADLINES


More

भिवानी में हो रही महिला मुक्केबाजी में दम दिखाएंगी फरीदबाद की छोरियां

Posted by : pramod goyal on : Sunday 16 December 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: हरियाणा के भिवानी में 20 से 23 दिसम्बर को होने जा रही तीसरी हरियाणा राज्य सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए जिला फरीदाबाद के खिलाडिय़ों का चयन हो गया है। हरियाणा बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुक्कों का जलवा दिखाने को तैयार फरीदाबाद से चयनित महिला मुक्केबाजों की हौसलाफजाई करते हुए बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम जिला फरीदाबाद सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता 14 दिसम्बर 2018 को स्पार्टन बॉक्सिंग क्लब चंदावली बल्लभगढ में सम्पन्न हुई। जिसमें से भिवानी में होने जा रही तीसरी हरियाणा राज्य सीनियर महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए फरीदाबाद से विभिन्न वर्गों में खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इसमें *46-48 किलो भारवर्ग में गीता, *48-51 किलो भारवर्ग में मोना, *51-54 किलो भारवर्ग में चँचल, *54-57 किलो भारवर्ग में नीरज कुमारी, *57-60 किलो भारवर्ग में आरती, *64-69 किलो भारवर्ग में सोनिया, *69-75 किलो भारवर्ग अंजलि, *75-81 भारवर्ग में अंकित भामला शामिल हैं। सुखबीर मलेरना ने कहा कि फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और हमें पूरी उम्मीद है कि भिवानी में होने जा रही प्रतियोगिता में जिले की छोरियां नाम रोशन करेंगी। प्रतियोगिता के लिए चयनित महिला खिलाडिय़ों को उपस्थित जिला मुक्केबाज संघ के गणमान्य सदस्यजन रोहित शर्मा, मूलचंद यादव, कर्नल महेंद्र बीसला, चौधरी बलजीत, व जिला फरीदाबाद के मुख्य मुक्केबाजी प्रशिक्षक रमेश वर्मा, गोल्डन बॉक्सिंग क्लब मिर्र्जापुर से प्रशिक्षक दीपक महाजन, वारियर बॉक्सिंग क्लब खेड़ी कलां से प्रशिक्षक रविंदर गोले, स्पार्टन बॉक्सिंग क्लब से प्रशिक्षक पंडित उमाशंकर ने सभी महिला खिलडिय़ों को विजयी आशीर्वाद दिया।

No comments :

Leave a Reply