HEADLINES


More

हल्की बारिस के बाद भी नहीं हो रहा है पयार्वरण प्रदुषण कम

Posted by : pramod goyal on : Friday 16 November 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
हल्की बारिस के बाद भी जिले  में पयार्वरण प्रदुषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है शहर मे चारों तरफ दिखाई देने वाले गंदगी के ढेरों ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है प्रशासन प्रदुषण के खात्में के लिये लाख दावे करता है और दूसरे लोगों को प्रदुषण फैलाने के लिये जिम्मेदार ठहराते हुए चालान भी करता है लेकिन यहां पर खुद प्रसासन ही सरकार के आदेशों की धज्जियों को उडाने मे लगा है शहर में निगम के सफाई कर्मचारी डूयटी तो आते है लेकिन कहां पर स
फाई करते है इसका अंदाजा तो स्क्रीन पर दिखाई दे रही तस्वीरों से लगाया जा सकता है।  खास बात तो यह कि सफाई के नाम पर लाखों खर्च किये जाते है। लेकिन नतीजे बिलकुल जीरो ही नजर आते हैं।
 दिखाई दे रहा ये नजारा बल्लभगढ के मुख्य चौराहे अंबेडकर चौक का है जहां हर रोज सैकड़ों लोग लेबर चौक पर आकर खड़े होते हैं यहां  गंदगी के ढेर  लोगों के लिए परेशानी बन गए हैं  इसके अलावा मोहना रोड, तिगांव रोड, अनाज मंडी के बाहर लगे कूडे के ढेर लगे हुए  है जहां जनता अपने घरों का कूडा निकाल कर डालती है लेकिन यहां से कूडे का उठान समय रहते नहीं किया जाता । यहां आपको यह भी बता दें कि शहर का मुख्य चैराहा अंबेडकर चैक  है जिसके दायें और बायं कुछ ही दूरी पर भी कूडे का ढेर देखा जा सकता है यहंा से निगम दफ्तर की दूरी भी 300 मीटर है तो निगम अधिकारियों के निवास भी है लेकिन साफ सफाई कौन करायेगा और कौन करेगा इसका किसी को कोई लेना देना नहीं है यही कारण है कि शहर से प्रदुषण पर्यावरण को खराब कर रहा है शहरवासी ही नहीं बल्कि दूर दराज से आने जाने वाले लोगों को भी शहर आने के बाद बदबू और बीमारी मुफ्त में मिल जाती है।

No comments :

Leave a Reply