HEADLINES


More

जेसी बोस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उद्यमशीलता जागरूकता शिविर संपन्न

Posted by : pramod goyal on : Friday 16 November 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 16 नवम्बर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उद्यमशीलता जागरूकता शिविर आज को संपन्न हो गया। समापन समारोह में उद्यमी रंजीत कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि रहे तथा विद्यार्थियों को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया। समारोह की अध्यक्षता डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो.
संदीप ग्रोवर ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए रंजीत सिन्हा ने सामाजिक उद्यमिता पर अपने विचार रखे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि व्यवसाय समाज को लाभान्वित करने के लिए होना चाहिए।  प्रो. संदीप ग्रोवर ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को रोजगार तलाशने की बजाये रोजगार पैदा करने की सोच के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने शिविर की सफलता पर आयोजकों को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. तिलक राज व मैनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अरविन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व, शिविर के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने आॅटोमोबाइल के ़ पार्ट्स बनाने वाली कंपनी सुपर आॅटो लिमिटेड की फरीदाबाद इकाई का दौरा किया तथा कंपनी में बनाये जाने वाले ऑटो पाटर््स से संबंधित जानकारी ली।

No comments :

Leave a Reply