HEADLINES


More

निजीकरण के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाई गई

Posted by : pramod goyal on : Friday 16 November 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 16 नवंबर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय जन स्वास्थ्य कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान अतर सिंह ने की जबकि संचालन जिला सचिव गांधी शेरावत ने किया बैठक में निजीकरण के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाई गई बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने राज्य सरकार पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आंशिक रूप से
निजीकरण करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि विभाग के परंपरागत कार्यों को नगर निगमों और ग्राम पंचायतों को सौंपा जा रहा है जबकि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन और कर्मचारी मौजूद हैं इसके बावजूद भी सरकार इस विभाग को समाप्त करने पर तुली हुई है। जबकि विभाग के कर्मचारी रात दिन कड़ी मेहनत करके प्रदेश की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटओं  का संचालन करके अच्छी सुविधाएं दे रहे हैं कर्मचारियों का अभाव होने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जनता को किसी प्रकार की मुसीबतों का सामना नहीं करने देते जबकि पहले विभाग में 25000 कर्मचारी थे अब इनकी संख्या घटकर मात्र 11000 रह गई है इसके बावजूद भी कर्मचारी अपनी कार्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ कर रहे हैं लेकिन सरकार विभाग को समाप्त करने के लिए ठेकेदारी प्रथा आउटसोर्सिंग निजी करण की नीतियों को तेजी से लागू कर रही है सरकार की इस कार्यप्रणाली का यूनियन मुंहतोड़ जवाब देगी इसके विरोध में आगामी 19 और 20 नवंबर को प्रदेश के सभी अधीक्षक अभियंता के कार्यालयों पर सुबह8:00 बजे से 8 घंटे की भूख हड़ताल की जाएगी इसके बाद यदि सरकार ने इस प्रस्ताव पर रोक नहीं लगाई तो कर्मचारी 27 नवंबर को प्रमुख अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के सेक्टर 4 पंचकूला स्थित कार्यालय के सम्मुख जोरदार प्रदर्शन घेराव तथा धरना देंगे इसमें पूरे प्रदेश से लगभग 10000 कर्मचारी भाग लेंगे इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए यूनियन ने पूरी ताकत झोंक दी है डंगवाल ने बताया कि किसी भी सूरत में विभाग का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा इसके विरोध में व्यापक जनसमर्थन जुटाने के लिए जनता के बीच में कर्मचारी जाएंगे आज की बैठक को बी एंड आर के प्रधान कपि, पब्लिक हेल्थ के प्रधानमंत्री अमन कुमार रावत ,  जयपाल सिंह सिंचाई ब्रांच के प्रधान जगदीश चंद्र मेकेनिकल के प्रधान धर्म सिंह पब्लिक हेल्थ के कोषाध्यक्ष राजकुमार उपप्रधान मोहनलाल, जिला वित्त सचिव पूर्ण दहिया, उपप्रधान राजमन, ने भी संबोधित किया।

No comments :

Leave a Reply