HEADLINES


More

जागरूक नागरिक एकता मंच नें एसएचओ सरायख्वाजा को ज्ञापन सौंपा.

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 17 October 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 17 अक्टूबर.क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी डकैती,लूटपाट एवं अन्य अपराधों पर रोक लगाने ,चोरों को गिरफ्तार करनें एवं चोरी गए सामानों  की बरामदगी की माँग को लेकर आज जागरूक नागरिक एकता मंच ,फरीदाबाद का एक प्रतिनिधि मण्डल मंच  की संयोजक श्रीमती आशाशर्मा के नेतृत्व में सराय ख्वाजा थाना के एसएचओ श्री महेश कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती आशाशर्मा, श्री प्रेमचंद शर्मा,श्री एपी शर्मा,श्री राम स्वरूप बंसल,श्रीमती लक्ष्मी देवी,श्रीमती कृष्णा देवी,श्री एसएन मिश्रा,श्रीमती किरन भाटी,एडवोकेट अतुल मंगला,श्री सुनील अरोड़ा शामिल थे. ज्ञापन सौंपने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मंच की संयोजक श्रीमती शर्मा नें बताया कि इन दिनों इस क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि अपराधी जब चाहें,जहाँ चाहें,अपराध को अंजाम दे देते हैं.उन्हें पुलिस प्रशासन का भय खत्म हो गया है.उन्होंने बताया कि सेक्टर में अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ. रहा है.मई महीनें से अब तक सेक्टर में में मकान नं. 1110 में श्री शास्त्री परिवार में डकैती,मकान में 1126 म श्री महेन्द्रू परिवार मे चोरी,जून में कम्युनिटी सेन्टर में भगवत कथा में 7 जंजीरों समेत 9 जंजीरों की चोरी,852से अमित चौहान की कार चोरी, 1152सेअमित अग्निहोत्री के कुत्ते की चोरी,जुलाई में श्री उमेश  पाण्डे का मोबाइल चोरी,सितम्बर और अक्टूबर मे श्री भोपाल सिंह तिवारी,श्री अवनीश महेश्वरी, श्री अनिल शर्मा,श्री ज्ञानेंन्द्र वर्मा के रिश्तेदार,श्री सतेंद्र ठाकुर,श्री अनिल सिंगला,श्री राजकुमार शर्मा,श्री महावीर,मकान नं.1153 से ,संतोष हलवाई की कारें की चोरी हुई और गाड़ियों की बैटरियों एवं सीसों की चोरियों की वारदातों  का  अबतक कोई सुराग नहीं लगा है.इन कार चोरियों के अतिरिक्त 1135 से स्कूटर 913 के सामने से चेन स्नैचिंग,श्री दीपू दुबे की कार  का लाक तोड़कर अंदर रखे सामान की चोरी,श्री नीरज श्रीवास्तव की कार चोरी का प्रयास,1033निवासी श्री जयकिशन शर्मा की अँगूठी की ठगी और मकान नं. 1222व 1223 में घर में खड़ी बाइक से पेट्रोल चोरी जैसे दर्जनों अपराधों को को निडर होकर अंजाम देनें वाले अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में दहशत का माहौल है.दहशत के चलते 1326 निवासी श्री राजन महेंद्रू का परिवार गुड़गाँव पलायन कर गया है.उन्होंने बताया कि यदि चोरियों पर अंकुश नहीं लगता ह और चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामानों की बरामदगी नहीं होती है तो शीघ्र ही कमिश्नर पुलिस,राज्य पुलिस महानिरीक्षक,माननीय गृहमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को मंच ज्ञापन सौंपेगा.

No comments :

Leave a Reply