HEADLINES


More

राइट टू सर्विस के तहत पेंडिंग केस को पूरा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित -राकेश गुप्त

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 17 October 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 17 अक्टूबर।
                     मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिए कि राइट टू सर्विस के तहत जिन विभागों के अधिकारियों के केस पेंडिंग है। उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार, एसडीएम सतबीर मान, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी उत्कृष्टा, एनआईसी के एलएन बंसल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत  सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
            श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि फरीदाबाद में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम , हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, अर्बन लोकल बॉडीज/ शहरी स्थानीय निकाय, डिप्टी लेबर कमिश्नर , लेबर वेलफेयर ऑफिसर डबुआ कॉलोनी के राइट टू सर्विस के तहत केस पेंडिंग है ।इस बारे उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि वे संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी राइट टू सर्विस के तहत केसो  का निर्धारित समयावधि में निपटान नहीं करते; उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में  लाकर सरकार के पास भिजवाई जाए । मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता प्रदेश के सभी जिलों के  अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर  रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा के तहत डिजिटल हरियाणा, सरल पोर्टल, अंतोदय भवन ,सरल केंद्र, अंत्योदय सरल केंद्र ,अटल सेवा केंद्र सहित शिक्षा सक्षम ब्लॉक आदि विषयों पर बारीकी से समीक्षा कर करके संबंधित जिला के अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर जानकारी ली ।उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो, सीएम विंडो आदि पर आ रही लोगों की समस्याओं का निदान संबंधित विभागों के अधिकारी निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। जिन जिन जिलों में जो विभाग राइट टू सर्विस के तहत अधिकारी निर्धारित समयावधि में कार्य को पूरा नहीं कर रहे हैं ।उन को निर्देश देते हुए कहा कि वे यथाशीघ्र पेंडिंग केसों को पूरा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

No comments :

Leave a Reply