HEADLINES


More

महाराजा अग्रसेन के जीवन पर विद्यार्थियों के बीच सेमिनार

Posted by : pramod goyal on : Friday 12 October 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

बल्लभगढ़ - महापुरुष कभी किसी वर्ग विशेष के नहीं होते, पूरे समाज एवं राष्ट्र का उन पर हक होता है। ऐसे ही एक महापुरुष थे अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन। यह विचार प्रसिद्ध समाजसेवी एवं संघ कार्यकर्ता मुकेश मंगला ने अग्रवाल समिति, चावला कॉलोनी के 11 दिवसीय कार्यक्रम में व्यक्त किये। मुकेश मंगला आज बौहरा पब्लिक स्कूल में अग्रसेन जयंती कार्यक्रमों के तीसरे दिन छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ ही पूनम गोयल ने भी छात्रों को महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में अग्रसर होने के साथ-साथ समाज सेवा की सीख दी। पूनम गोयल ने बताया कि यह पहली बार है कि कोई भी संस्था महाराजा अग्रसेन के जीवन पर विद्यार्थियों के बीच में सेमिनार के द्वारा चर्चा का आयोजन कर रही है। और विद्यार्थी पूरी तन्मयता के साथ इस कार्यक्रम में रुचि ले रहे हैं।
विद्यालय में पहुंचने पर बौहरा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अजय भट्टाचार्य ने अग्रवाल समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अग्रवाल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, सचिव सूरज सिंगला, कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण गर्ग,  दीपक मित्तल एवं विद्यालय
का समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply