HEADLINES


More

महाराजा अग्रसेन जयंती में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित

Posted by : pramod goyal on : Monday 22 October 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर 21 डी स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण और ट्राई साइकिल वितरित की गई जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि रहे। महाराजा अग्रसेन मंदिर ट्रस्ट और नारायणी से
वा सदन उदयपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 200 दिव्यांगो का कृत्रिम अंग लगाने के लिए चेकअप भी किया गया।  विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार दिव्याग भाइयों और बहनों को बराबरी के अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह प्रतिबद्धता इस बात से भी जाहिर  होती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विकलांग की जगह दिव्यांग का नाम दिया।
 उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार  ने 2022 तक 25 लाख दिव्यांगजनों को भौगोलिक परिस्थिति के मुताबिक ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है, इसके लिए खास प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। सरकार इस योजना के तहत नए विकलांग पुनर्वास केन्द्रों की स्थापना भी करेगी और दिव्यांगों के लिए जॉब फेयर भी आयोजित करेगी।

No comments :

Leave a Reply